MP Transport : परिवहन विभाग ने जारी किया Whatsapp नंबर, भेज सकते है ओवरलोडिंग की सूचना

परिवहन विभाग

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। अब कोई भी ओवरलोडिंग की सूचना दे सकेगा।मप्र परिवहन विभाग ने ओवरलोडिंग यात्री वाहनों की सूचना देने के लिए एक व्हाट्स अप नम्बर जारी किया है।यात्री वाहनो में ओवर लोडिंग को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा दो व्हाट्स अप नम्बर 9479925233, 9479925245 जारी किए है । इन नंबरों पर सामान्य जन किसी भी ओवर लोड यात्री वाहन का Photo/Video भेज सकते है जिसमें वाहन का नम्बर तथा ओवरलोडिंग स्पष्ट प्रदर्शित होना चाहिए। ऐसे वाहन के चलने का समय तथा रूट भी Whatsapp पर भेजना होगा, जिससे निकटवर्ती चेकपोस्ट और  कार्यालय द्वारा अपेक्षित समय में कार्यवाही की जा सके। यह सुविधा प्रातः 8:00 से रात्रि 9:00 तक उपलब्ध रहेगी।

Electricity Bill : बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर- ऐसा किया तो होगी कार्रवाई

सड़क दुर्घटनाओं की सबसे बड़ी दो वजह होती हैं एक तेज रफ़्तार और दूसरी ओवरलोडिंग  पिछले दिनों मध्यप्रदेश में हुई कई सड़क दुर्घटनाओं में इसके प्रमाण भी मिले। सीधी बस हादसे में भी ये बात सामने निकल कर आई कि उस बस में भी निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री सवार थे इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा सीधी बस दुर्घटना के बाद से की जा रही चैकिंग में भी बसों में बड़े स्तर पर ओवरलोडिंग  की बात सामने आई है। जिसे देखते हुए विभाग ने अब इसपर सख्ती का फैसला किया है। परिवहन विभाग ने एक Whatsapp Number जारी किया है जिसपर कोई भी व्यक्ति ओवरलोडिंग  की शिकायत कर सकता है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)