MP को मिलेगी मोदी सरकार से बड़ी सौगात, शिवराज सरकार के मंत्री ने सौंपे केंद्रीय मंत्रियों को पत्र

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। केंद्र की मोदी सरकार जल्दी ही मध्य प्रदेश (MP News) को सौगात देने वाली है। ये सौगात ग्वालियर जिले को मिलेंगी। ये हैं अत्याधुनिक बहुउद्देश्यीय फ्लोरी कल्चर गार्डन, संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट को जोड़कर टूरिस्ट सर्किट का विकास और प्रदेश में देश का तीसरा उच्च स्तरीय खाद्य प्रसंस्करण तकनीकी संस्थान। इसके लिये शिवराज सरकार के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह प्रयासरत कर रहे हैं।

अत्याधुनिक बहुउद्देश्यीय फ्लोरी कल्चर गार्डन, संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट को जोड़कर टूरिस्ट सर्किट का विकास और प्रदेश में देश का तीसरा उच्च स्तरीय खाद्य प्रसंस्करण तकनीकी संस्थान की स्थापना के सिलसिले में राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति व पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी कृष्ण रेड्डी एवं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण व जल शक्ति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद पटेल से भेंट की, मंत्री कुशवाह ने ही तीनों केंद्रीय मंत्रियो को प्रस्ताव पत्र सौंपे।

आपको बात दें कि राज्य शासन द्वारा इन तीनों महत्वपूर्ण कार्यों के प्रस्ताव विधिवत रूप से संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों को भेजे गए हैं। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने बताया कि तीनों केंद्रीय मंत्रियों ने इन प्रस्तावों को जल्द से जल्द मंजूर कराने का भरोसा दिलाया है।

 खुरैरी – जहाँगीरपुर में बनेगा बहुउद्देश्यीय फ्लोरी कल्चर गार्डन

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने पत्र सौंपकर “एक्सीलेंस ऑफ फ्लोरी कल्चर बहुउद्देश्यीय गार्डन” की स्थापना के लिये 70 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने का आग्रह किया। ज्ञात हो ग्वालियर शहर के वार्ड-62 के अंतर्गत जहाँगीरपुर एवं खुरैरी में 19 हैक्टेयर से अधिक जमीन राज्य शासन द्वारा बहुउद्देश्यीय फ्लोरी कल्चर गार्डन के लिये आवंटित की जा चुकी है। इस गार्डन में पुष्प उद्यान, लोटस पोन्ड, आर्केड उद्यान, नेचुरोपेथी ध्यान केन्द्र, रिसोर्ट एवं प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की जायेगी। इसके लिये राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 10 करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर हो चुकी है। इस गार्डन को विस्तार देने के लिये राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  कुशवाह ने 70 करोड़ रुपये की विधिवत माँग केंद्र सरकार से की है।

MP को मिलेगी मोदी सरकार से बड़ी सौगात, शिवराज सरकार के मंत्री ने सौंपे केंद्रीय मंत्रियों को पत्र

35 करोड़ की लागत से विकसित होगा बेहट टूरिस्ट सर्किट

संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट तथा इनके समीप स्थित भदावना, काशीबाबा व जागेश्वर मंदिर एवं देवगढ़ किला को जोड़ते हुए टूरिस्ट सर्किट विकसित करने के लिए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह ने 35 करोड़ रुपये लागत की कार्ययोजना तैयार कराई है। यह कार्ययोजना राज्य शासन के माध्यम से मंजूरी के लिये भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय को भेजी गई है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने मंत्री श्री कुशवाह को जल्द ही इस योजना की स्वीकृति जारी करने के लिये आश्वस्त किया है।

MP को मिलेगी मोदी सरकार से बड़ी सौगात, शिवराज सरकार के मंत्री ने सौंपे केंद्रीय मंत्रियों को पत्र

देश का तीसरा उच्च स्तरीय तकनीक युक्त खाद्य प्रसंस्करण संस्थान खोलने के प्रयास

तंजाउर (तमिलनाड़ु) एवं सोनीपत (हरियाणा) में भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा संचालित उच्च स्तरीय तकनीकी संस्थान की तर्ज पर प्रदेश में भी संस्थान खोले जाने के सिलसिले में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण व जल शक्ति राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद पटेल से प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह ने भेंट की । उन्होंने मध्यप्रदेश में इस संस्थान से किसानों को मिलने वाले दीर्घकालिक लाभ की ओर ध्यान आकर्षित किया। उच्च स्तरीय खाद्य प्रसंस्करण तकनीकी संस्थान खोलने के लिये प्रदेश सरकार के माध्यम से प्रस्ताव भी केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विभाग को भेजा गया है।

MP को मिलेगी मोदी सरकार से बड़ी सौगात, शिवराज सरकार के मंत्री ने सौंपे केंद्रीय मंत्रियों को पत्र


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News