भतीजों ने चाची को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर, दोनों आरोपी गिरफ्तार

शुरूआती जाँच में सामने निकलकर आया है कि इनका परिवारिक विवाद है, घायल गिरिजा देवी के जेठ जण्डेल सिंह गुर्जर और उनके पति के बीच पुराना जमीनी विवाद है जिसे लेकर इनके बीच पहले भी झगडे हुए हैं, इस बार जेठ के लड़कों ने चाची पर ही जानलेवा हमला कर दिया।

Atul Saxena
Published on -
firing

Gwalior News : ग्वालियर में दो भतीजों ने अपनी सगी चाची की जान से मारने की कोशिश की, आरोपियों ने पारिवारिक जमीनी विवाद में मंदिर से लौट रही अपनी ही चाची पर निशाना साध कर फायरिंग की, दो गोलियां मिस हो गई लेकिन तीसरी गोली महिला के सिर में लगी और वो घायल हो गई, पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है उधर पुलिस ने गोली चलाने वाले दोनों आरोपी भतीजों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध कट्टा बरामद कर लिया है।

भतीजों ने किया चाची पर जानलेवा हमला 

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के झाँसी रोड थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक महिला को जान से मारने के इरादे से गोली मार दी, घायल महिला आरोपी युवकों की चाची है, घटना कोटे की सराय की है जब महिला गिरिजा देवी मंदिर से लौट रही थी तभी मोटर साइकल पर आये मोनू गुर्जर और सोनू गुर्जर ने उन पर एक के बाद एक तीन फायर किये, कट्टे से चली दो गोली मिस फायर हो गई लेकिन तीसरी गोली गिरिजा देवी एक सिर में लगाई जिससे वो घायल हो गई, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंदिर से घर लौटते समय मारपीट, गोली मारी 

घटना मंगलवार शाम की है जब गिरिजा देवी कोटे की सराय स्थित अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित मंडी रपर दीपक रखने गई थी. वे जब लौट रही थी तभी बाइक पर उनके जेठ के लड़के मोनू गुर्जर और सोनू गुर्जर आये और उन्हें घेर लिया, दोनों ने गाली गलौज की और फिर मारपीट करने लगे, गाँव के लोगों ने बीचबचाव कर दोनों को भगा दिया, गिरिजा देवी  जब घर की तरफ जा रही थी तभी फिर से दोनों आये और उन्होंने फायरिंग कर दी, आरोपियों एन तीन गोलियां चलाई जिसमें से दो मिस फायर हो गई और तीसरी गोली गिरिजा देवी के सिर में धंस गई।

घायल महिला अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर 

गोली लगते ही गिरिजा देवी लहुलुहान होकर गिर पड़ी आसपास के लोग वहां आयर और मदद कर घायल गिरिजा देवी को अस्पताल पहुंचाया, मौका देखकर दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए, अस्पताल में डॉक्टर गिरिजा देवी का इलाज कर रहे हैं उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस ने गिरिजा देवी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

दोनों भाइयों के बीच है जमीनी विवाद 

शुरूआती जाँच में सामने निकलकर आया है कि इनका परिवारिक विवाद है, घायल गिरिजा देवी के जेठ जण्डेल सिंह गुर्जर और उनके पति के बीच पुराना जमीनी विवाद है जिसे लेकर इनके बीच पहले भी झगडे हुए हैं, इस बार जेठ के लड़कों ने चाची पर ही जानलेवा हमला कर दिया, पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News