रेलवे स्टेशन पर लगेगी हेल्थ एटीएम मशीन, 50 रुपए में होगी जांचें

ग्वालियर।अतुल सक्सेना।

झांसी मंडल जल्दी ही रेलवे स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम मशीनें लगाने जा रहा है। जिसमें यात्री 50 से 100 रुपए खर्च कर अपना हेल्थ चेकअप करा सकता है। इस हेल्थ एटीएम के माध्यम से बोन टेस्ट, बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक एज, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, शरीर का तापमान, और वजह सहित कई अन्य जांच कराई जा सकेंगी । इसकी रिपोर्ट यात्री को उसके मोबाइल या ई मेल पर 10 मिनट में मिल जायेगी।

झांसी मंडल ने उनके अधिकार क्षेत्र वाले सभी स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम लगाने का फैसला किया है और ये काम कई चरणों में किया जायेगा। पहले चरण में झांसी और ग्वालियर जैसे बड़े स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम मशीन लगाई जायेगी। गौरतलब है कि ग्वालियर जैसे रेलवे स्टेशन से 56 हजार यात्रियों का रोज आना जाना होता है जबकि झांसी जैसे बड़े जंक्शन पर ये संख्या और बढ़ जाती है ऐसे में कई बार यात्री को मेडिकल चेकअप की जरूरत महसूस होती है जो इस हेल्थ एटीएम के माध्यम से पूरी की जायेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News