अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई, एक पनडुब्बी नष्ट

डबरा /सलिल श्रीवास्तव। एक ओर पूरा देश कोरोना (Corona) जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है तो दूसरी ओर रेत माफिया अभी भी नदियों से अवैध रेत उत्खनन (illegal sand mining) करने में लगे हुए हैं। ताजा मामला भितरवार के लोहारी खदान के गोधारी घाट का है जहां अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिलने पर जब प्रशासन ने छापा मारा।

यहां तीन पनडुब्बियां चल रही थी जिनमें से एक पनडुब्बी को प्रशासन ने पकड़ लिया और उसे जेसीबी और आग लगाकर नष्ट किया गया पर प्रशासन की जानकारी लगते ही रेत माफिया दो पनडुब्बियों को भगा ले गए जिसमें से एक पनडुब्बी को नदी में डूबा दिया गया तो दूसरी पनडुब्बी को शिवपुरी जिले की सीमा में ले गए जहां भितरवार प्रशासन कार्यवाही करने में असमर्थ दिखा पूरी कार्यवाही भितरवार एसडीएम के के ग़ौर के साथ पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से अंजाम दी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News