अब IG ने शुरू किया सफाई अभियान, जेयू परिसर को स्वच्छ बनाने किया श्रमदान

ग्वालियर। देश भर में चल रहे स्वच्छता अभियान के साथ साथ ग्वालियर में लोग इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। नवम्बर में प्रदेश के खाद्य मंत्री ने ग्वालियर में वास्तविक सफाई अभियान के नाम से स्वच्छता अभियान चलाया और आज ग्वालियर जोन के आईजी (एडीजीपी) ने एक अलग तरह के सफाई अभियान की शुरुआत की। जिसमें स्थानीय लोगों और इन्डियन मेडिकल एसोसियेशन के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

ग्वालियर में एक महीने तक खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सफाई अभियान के बाद आज ग्वालियर के पुलिस महानिरीक्षक (एडीजीपी) ने राजाबाबू सिंह ने एक अलग तरह सफाई अभियान की शुरुआत की। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शों को मानने वाले और पर्यावरण से प्रेम करने वाले आईजी राजाबाबू सिंह ने आज जीवाजी विश्वविद्यालय  पहुंचे और वहां से उन्होंने प्लास्टिक उठाना शुरू किया। उनके साथ इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के सदस्य और जेयू के स्टूडेंट्स भी थे। सभी ने जेयू परिसर में यहाँ वहां पड़े प्लास्टिक को उठाया और बोरी में भरकर डस्टबिन में डाला। आईजी राजाबाबू सिंह ने इस मौके पर कहा कि हम हर महीने के पहले रविवार को यहाँ इकठ्ठा होंगे और जेयू परिसर में पड़े प्लास्टिक को उठाएंगे। उन्होंने इस परिसर को पर्यावरण के हिसाब से सबसे रिच है। आईजी ने इस परिसर में सूबह के समय घूमने आने वाले शहरवासियों और जेयू में आने वाले स्टूडेंट्स से अपील की कि हम सबको मिलकर इस परिसर को प्लास्टिक मुक्त रखना है क्योंकि प्लास्टिक पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन है ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News