ग्वालियर। देश में प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच अब चोरों की नजर भी इसपर पड़ने लगी है। शहर की सब्जी मंडी में एक दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने करीब 80 हजार का प्याज और लहसुन चोरी कर लिया। हालांकि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उनसे प्याज और लहसुन बरामद नहीं हुआ।
इस समय ग्वालियर सहित देश प्रदेश की मंडियों में प्याज और लहसुन के भाव आसमान छू रहे हैं। ग्वालियर में प्याज 100 रुपए और लहसुन 200 रुपए किलो के आसपास बिक रहा है। इसी बात का फायदा उठाते हुए शहर की छत्री बाजार सब्जी मंडी में स्थित विक्की उर्फ़ अफजल खान की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया । पिछले दिनों चोरों ने एक नहीं दो बार अफजल के यहाँ चोरी की और 15 कट्टे प्याज और साढ़े तीन कट्टे लहसुन चोरी कर लिया । अफजल के मुताबिक चोरी गए प्याज लहसुन की कीमत करीब 80 हजार के आसपास है। उसने जनकगंज थाने में इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों जीतू और अजीत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को चोरों के पास से प्याज और लहसुन बरामद नहीं हुआ है । दोनों आरोपियों का कहना है कि उन्होंने चोरी के बाद उसे बेच दिया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।