20 लाख की कार में IPL पर सट्टा, करोड़ों का हिसाब मिला, 4 सटोरिये गिरफ्तार

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। IPL के मैचों पर ऑनलाइन सट्टे (IPL 2022 Online Betting) का कारोबार बहुत तेजी से फल फूल रहा है। हालाँकि ग्वालियर पुलिस सटोरियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है बावजूद इसके सटोरिये पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। पुलिस ने एक बार फिर कार्यवाही करते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सटोरियों के पास से एमजी मोटर्स की लक्जरी हेक्टर कार भी बरामद की है जिसकी कीमत 20 लाख तक है।

ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी (Gwalior SSP Amit Sanghi) को शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि थाटीपुर थाना क्षेत्र की मेहरा कालोनी में दो व्यक्ति कार में बैठकर मोबाइल पर IPL 2022 के मैचों पर सट्टा खिला रहे हैं। एसएसपी ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया (AdSP Crime Rajesh Dandotia) को कार्यवाही के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें – MP: मौसम के बदले मिजाज, 16 जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार, लू का भी अलर्ट

एडिशनल एसपी ने क्राइम ब्रांच और थाटीपुर थाने की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी तो वहां मेहरा कालोनी में नीम के पेड़ के नीचे एक सफेद रंग की एमजी हेक्टर कार में बैठकर दो लोग मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए दिखाई दिये, पुलिस (Gwalior Police) टीम को देखकर उन्होंने कार लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें – IRCTC अब प्रत्येक सप्ताह कराएगा धार्मिक यात्रा, ये स्पेशल टूर आपके लिए है बेस्ट ऑप्शन 

तलाशी लेने पर एक व्यक्ति के पास से 7000/- रुपये नगद व एक ओप्पो कम्पनी का मोबाइल मिला। दूसरे व्यक्ति की तलाशी लेने पर एक आईफोन-13 प्रो एप्पल मोबाइल तथा 900/-रुपये नगद मिले। सटोरियों (IPL bookies) के मोबाइल चैक करने पर उसमें 99हब वेबसाइट खुली मिली जिसपर वे चैन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे IPL 2022  मैच का सट्टा खिला रहे थे।

20 लाख की कार में IPL पर सट्टा, करोड़ों का हिसाब मिला, 4 सटोरिये गिरफ्तार

20 लाख की कार में IPL पर सट्टा, करोड़ों का हिसाब मिला, 4 सटोरिये गिरफ्तार
20 लाख की कार में IPL पर सट्टा, करोड़ों का हिसाब मिला, 4 सटोरिये गिरफ्तार

पकड़े गये सटोरियों के मोबाइल में लगभग एक करोड़ रुपये का हिसाब-किताब भी मिला है। दोनों सटोरियों ने पूछताछ में बताया कि एक खाईबाज उन्हें IPL की आईडी उपलब्ध कराता हैं तथा हमारे 200 क्लाइंट और 20 बुकिंग एजेंट आईडी हैं। थाटीपुर पुलिस ने दोनों सटोरियों तथा आईडी उपलब्ध कराने वाले इनके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें – आईपीएल 2022 : शिमरोन हेटमायर की वाइफ पर किया भद्दा कमेंट, फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई सुनील गावस्कर को फटकार

एक अन्य कार्यवाही में ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस (Gwalior Crime Branch Police) ने विश्व विद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मी अपार्टमेंट के पास मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की।  एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने क्राइम ब्रांच और विश्व विद्यालय थाने की संयुक्त टीम बनाकर दबिश दी तो वहां दो व्यक्ति मोबाईल पर IPL 2022 के मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे।

ये भी पढ़ें – कर्मचारी-पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर, इंतजार हुआ खत्म, DA में 3 फीसद की बढ़ोतरी, फाइल पर लगी मुहर

पुलिस ने जब दो सटोरियों को पकड़ा तो उनके पास मौजूद मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा चालू मिला। पकड़े गये दोनों सटोरियों के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए लगातार कॉल आ रहे थे जिस पर पकड़े गये व्यक्ति कम रुपयों में अधिक रुपये देने की बात कर रहे थे। पूछताछ में सटोरियों ने बताया कि वह चैन्नई सुपर किंग व राजस्थान रायल्स के बीच चल रहे IPL 2022 के मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे।

20 लाख की कार में IPL पर सट्टा, करोड़ों का हिसाब मिला, 4 सटोरिये गिरफ्तार

20 लाख की कार में IPL पर सट्टा, करोड़ों का हिसाब मिला, 4 सटोरिये गिरफ्तार

दोनों सटोरियों की तलाशी लेने पर 70,000/-रुपये नगद, दो सैमसंग कम्पनी के मोबाइल व एक हिसाब-किताब की कॉपी को जब्त किया गया।  सटोरियों के मोबाइल में पुलिस को एक करोड़ से अधिक का हिसाब-किताब भी मिला है। सटोरियों ने ऑनलाइन वेबसाइट  की लिंक भेजने वाले व्यक्ति के संबंध में बताया गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। विश्व विद्यालय थाना पुलिस ने दोनों सटोरियों व आईडी उपलब्ध कराने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News