थम नहीं रहा “महाराज” का विरोध, अब एक निगमकर्मी ने चिपकाए आपत्तिजनक भाषा के पर्चे

ग्वालियर। अतुल सक्सेना| सिंधिया परिवार (Scindia Family) के खिलाफ ग्वालियर चंबल अंचल (Gwalior-Chambal) में कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोलने से पहले सौ बार सोचता था, लेकिन जबसे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा (BJP) जॉइन की है तब से उनके खिलाफ खुलकर लोग बगावत पर उतर आये हैं। कभी होर्डिंग बैनर से नाम गायब होता है तो कभी कांग्रेस नेता उनके लापता होने के पोस्टर चिपकाते हैं। लेकिन आज तो पराकाष्ठा हो गई जब एक निगम कर्मी ने सिंधिया के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे छपवाकर चिपका दिये। पर्चे में बाल्मीकि समाज के नेताओं के खिलाफ भी आपत्तिजनक बातें कही गई है। इस मामले में कोतवाली में FIR दर्ज कराई गई है।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस तो आक्रामक है ही अब बाल्मीकि समाज का गुस्सा भी सामने आया है। गुरुवार को शहर के हृदय स्थल की ऐतिहासिक इमारतों सहित वार्ड क्रमांक 17,18 सहित अन्य जगहों पर एक पर्चा चिपकाया गया। जिसपर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। पर्चे में बाल्मीकि समाज के आठ नेताओं के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सिंधिया पर उन्हें संरक्षण देने के आरोप लगाए। पर्चे के सबसे नीचे अशोक धवल, WHO( वार्ड हेल्थ ऑफिसर) गड्डे वाला मोहल्ला, लक्षमणपुरा पड़ाव लिखा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News