सेंकरा व डबरा में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट करने हैदराबाद से NDRF का 60 सदस्यीय दल ग्वालियर रवाना, सीएम डॉ यादव की बचाव कार्यों पर पैनी नजर

हैदराबाद से वायुसेना के विशेष विमान से एनडीआरएफ का 60 सदस्यीय दल ग्वालियर के लिए रवाना हो गया है। ग्वालियर विमान तल से यह दल दो टीमों में बंटकर हेलीकॉप्टर द्वारा लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम करेगा।

Heavy rain in Gwalior
NDRF team leaves for Gwalior from Hyderabad: ग्वालियर जिले में पिछले 24 घंटे से अधिक समय से हो रही लगातार बारिश ने जन जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है, शहरी क्षेत्र में निचली बस्ती के लोग परेशां हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों में भारी परेशानी से लोग जूझ रहे हैं , पुल पुलिया टूटने, रास्ते बंद होने, रपटों के ऊपर से पानी बहने की ख़बरों ने हालत विषम कर दिए हैं, लोग घरों में फंस गए हैं चारों तरफ पानी है, हालाँकि जिला प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है लेकिन कि वो हालात को काबू  करने में पूरी  तरफ सफल नहीं हो पा रहा है, इसलिए अब फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने के लिए NDRF की मदद ली जा रही है।

हैदराबाद से ग्वालियर के लिए रवाना हुआ NDRF का दल    

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के ग्राम सेंकरा व डबरा कस्बे में चारोंओर जल भराव होने के फंसे लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जाएगा। इसके लिए हैदराबाद से वायुसेना के विशेष विमान से एनडीआरएफ का 60 सदस्यीय दल ग्वालियर के लिए रवाना हो गया है। ग्वालियर विमान तल से यह दल दो टीमों में बंटकर हेलीकॉप्टर द्वारा लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम करेगा। ग्राम सेंकरा के लिए राहत व बचाव कार्य के लिए तीन हेलीकॉप्टर भी हैदराबाद से रवाना हो चुके हैं।

सीएम डॉ मोहन यादव ने जिला प्रशासन को तत्काल राहत उपलब्ध कराने के दिए निर्देश  

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति पर सतत नजर रख रहे हैं। उन्होंने जल भराव से प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट व मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा व अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एस एन मिश्रा सहित राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शक व समन्वय से जिले में तेजी से राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।

जिला प्रशासन के अधिकारी सेंकरा व डबरा में मौजूद 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सेंकरा ग्राम में चारोंओर पानी भरने से बने टापू पर फसे लोगों की जानकारी मिलने पर बुधवार की रात लगभग 3:30 बजे हैदराबाद से एनडीआरएफ की टीम भेजने के लिए संपर्क किया था। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बताया कि सेंकरा व डबरा में जिला प्रशासन की टीमें मौजूद हैं और जल भराव में फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं। हैदराबाद की टीम पहुंचने पर जल्द से जल्द इन लोगों को रैस्क्यू कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर जिले के अन्य स्थानों से भी इस टीम की मदद से लोगों को रेस्क्यू कराया जाएगा।

SDRF की टीमें अब तक 325 लोगों को कर चुकी हैं रेस्क्यू  

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस, नगरीय निकायों व जनपद पंचायत की टीमों ने पिछली रात मैदान में मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम दिया। उन्होंने बताया जिले के ग्रामीण अंचल में विभिन्न स्थानों से इन टीमों ने एसडीआरएफ के सहयोग से लगभग 325 लोगों को सुरक्षित रूप बाहर निकालकर राहत कैंपों में पहुंचाया गया है। सभी राहत कैंपों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य पदार्थ व दवाएं उपलब्ध हैं।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News