तंवरघार के लोग अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करेंगे- रघु ठाकुर

ग्वालियर, अतुल सक्सेना| मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उप चुनावों की तारीख का एलान भले ही नहीं हुआ हो लेकिन राजनैतिक दलों ने क्षेत्र में जाकर प्रचार तेज कर दिया है। विशेष बात ये है कि इस बार के चुनाव में राजनीति की अलग तस्वीर देखने को मिल रही है। एक और सिंधिया के साथ भाजपा में गए बागी उम्मीदवार हैं तो दूसरी और कांग्रेस नये प्रत्याशी को मैदान में उतार रही है। उसने अपने 15 प्रत्याशी घोषित कर दिये है। लेकिन अंचल में कुछ सीटों पर मुकाबला रोचक होना तय है। इसमें एक सीट है मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा। जहाँ लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने एक ऐसा उम्मीदवार मैदान में उतारा है जिसके साथ अभी से क्षेत्र की जनता भरोसा जता रही है। पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में मंगलवार को लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संस्थापक रघु ठाकुर दिमनी पहुंचे।

लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संस्थापक व प्रसिद्ध समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने दिमनी विधानसभा के खड़िया हार में पार्टी प्रत्याशी जयंत सिंह तोमर के समर्थन में विकास सम्मेलन को संबोधित किया। रघु ठाकुर ने कहा कि तंवरघार के लोग अपने स्वाभिमान , आत्मत्याग के लिए प्रसिद्ध हैं। आगामी उपचुनाव में यहाँ के लोग पैसे और शराब को धता बताकर ईमानदार और योग्य उम्मीदवार के पक्ष में अपना मत देंगे उन्होंने हल्दीघाटी युद्ध के बलिदानी रामसहाय तोमर को याद करते हुए कहा कि स्वाभिमान की खातिर वे अपने बेटे और नाती के साथ महाराणा प्रताप के काम आए। उनकी समाधि हल्दीघाटी में आज भी मौजूद है। इसी तरह अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल का इस अंचल से सम्बंध रहा है। हिन्दी के प्रसिद्ध विद्वान रामसिंह तोमर इसी अंचल में हुए, इस इलाके के लोगों को अगर अपना गौरव याद होगा तो ईमानदार और योग्य उम्मीदवार को ही वोट देंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News