6 साल से फरार 70 लाख की ठगी के आरोपी को पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार

Published on -
-Police-arrested-the-accused-for-cheating-of-Rs-70-lakh--

ग्वालियर। कोतवाली थाना पुलिस  ने 2013 से फरार व स्थाई वारंटी 68 साल के ठगी के आरोपी घनश्याम दास प्रेमानी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि फरियादी मनीष बान्दिल व 18 अन्य व्यापारियों की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी घनश्याम दास प्रेमानी व उसके पुत्र ललित प्रेमानी व विजय के विरुध 70 लाख की ठगी का मामला पंजीबद्ध किया था । मामला पंजीबद्ध होने के बाद  आरोपीगण फरार हो गये जिनके विरुद्ध अक्टूबर 2016 में स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपीगण दाल बाजार में किराने के सामान की दलाली व विक्री का काम करते थे। व्यापारियों की 70 लाख रुपये की रकम लेकर ग्वालियर से भाग गये थे । आरोपियों में से ललित व विजय फरार हैं । आरोपियों की गिरफ़्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 1000 रुपए का इनाम घोषित किया था।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News