ग्वालियर, अतुल सक्सेना। पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनावों को देखते हुए पुलिस ने अवैध शराब (illegal liquor) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 01 लाख 25 हजार रुपये की अवैध शराब जब्त (illegal liquor seized) की है। चुनावों को देखते हुए ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने सख्ती बढ़ा दी है, पुलिस अवैध शराब से लेकर अवैध मादक पदार्थ की बिक्री पर कड़ी नजर रखे हुए है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति स्विफ्ट कार में अवैध शराब भरकर बेरजा से ग्वालियर की ओर आ रहा है। मुखबिर की सूचना के बाद एसएसपी ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया को बिजौली थाने की टीम बनाकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक करते हुए अवैध शराब का परिवहन करने वाले तस्कर के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें – भ्रष्टाचार के समर्थन में पहली बार आंदोलन : विष्णुदत्त शर्मा
एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने एसडीओपी बेहट मुनीश राजौरिया को निर्देश देकर थाना प्रभारी बिजौली उपनिरीक्षक साधना कुशवाह के साथ पुलिस फ़ोर्स भेजा। बिजौली थाने के फ़ोर्स ने मुखबिर के बताये स्थान बेरजा रोड पर चैकिंग लगा दी। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को बेरजा की ओर से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आती दिखी।
ये भी पढ़ें – MP Urban Body Elections : 6 कर्मचारी निलंबित, तीन के निलंबन प्रस्ताव भेजे
पुलिस चैकिंग को देखकर कार चालक ने कार को वापस लेकर बेरजा की ओर भगा दिया। पुलिस टीम ने कार का पीछा करने पर वाहन चालक चितोरा रोड स्थित मोहरमनसिंह के पुरा गांव के पास छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को कार की तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट पर से 14 पेटी देशी शराब तथा कार की डिग्गी से 10 पेटी देशी शराब, कुल 24 पेटी अवैध देशी शराब मिली जिसकी कीमत 01 लाख 25 हजार रुपये बताई गई है। बिजौली थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।