ग्वालियर। देश की सुरक्षा में जान गंवाने वाले CRPF के 40 जवानों की शहादत को नमन करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने महाराज बाड़े पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
महाराज बाड़े पर स्थित पोस्ट ऑफिस के बाहर सीढियों पर कांग्रेस नेताओं ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को नमन किया। जिला अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ये पाकिस्तान की कायराना हरकत हैं हमारी सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। उधर जिला प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा ने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताते हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ा सवाल है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच से आतंकवादी विस्फोटक लेकर कैसे आ गया।
श्रद्धांजलि सभा में विधायक,पूर्व विधायक, जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण, महिला कांग्रेस,युवक कांग्रेस,सेवादल, इंटक,एन.एस.यू.आई.,ब्लाक्,मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्षगणों एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।