लुटेरों की अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़, 4 सनसनीखेज वारदातों का खुलासा

ग्वालियर। शहर में लूट की ताबड़तोड़ वारदात कर पुलिस को चुनौती देने वाली शातिर अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक को पुलिस ने शॉर्ट एन्काउन्टर में गिरफ्तार किया। 

गौरतलब है कि सिटी सेंटर क्षेत्र में एसबीआई ब्रांच परिसर में बीती 23 अक्टूबर को पीताम्बरा गैस एजेंसी के मुनीम वासुदेव शर्मा को गोली मारकर साढ़े चार लाख रुपए लूटने वाले तीन बदमाशों की तलाश कर रही क्राइम ब्रांच को वारदात के CCTV फुटेज में संदिग्ध वाहन दिखाई दिया। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने जब घटना से जुड़े 150 – 200 फुटेज खंगाले तब उसे एक स्कॉर्पियो  दिखाई दी जिसके सहारे पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस को वारदात में किसी प्रोपर्टी डीलर के शामिल होने की सूचना मिली। पुलिस ने जब तलाश शुरू की तो वो धर्मेन्द्र जाट तक पहुँच गई और उसे गुड़ी गुड़ा का नाका स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के साथ घटना करना कुबूल किया । पुलिस ने धर्मेन्द्र के कब्जे से लूट में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो क्रमांक MP 07 CE 2185 और लूटी गई रकम में से 1.16 लाख रुपए बरामद कर ली। इसी बीच पुलिस को रविवार को पता चला कि एक बदमाश बड़ा गांव क्षेत्र से कहीं फरार होने की कोशिश कर रहा है। पुकिस ने जब उसकी घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर गोलियां चला दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे घेरकर शॉर्ट एन्काउन्टर में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी। बदमाश शार्प शूटर नवीन शर्मा निकला। नवीन मूल रूप से जालौन यूपी का रहने वाला है और ग्वालियर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में सिंधिया नगर में रहता है। वो झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चन्द्रबदनी क्षेत्र में रेदिमेफ़ कपड़े की दुकान चलाता है। पुलिस ने नवीन के कब्जे से काली पल्सर, 32 बोर की पिस्टल और 4 जिन्दा राउंड बरामद किये। पूछ ताछ में पता चला कि शहर में पिछले दिनों हुई लूट की तीन सनसनीखेज लूटों में नवीन शर्मा ने ही गोली चलाई थी। पुलिस ने जब दोनों बदमाशों से पूछ ताछ की तो उन्होंने अपने साथियों की करतूत उजागर कर दी। जिसके बाद पुलिस ने गिरोह के सदस्य नवाब गुर्जर निवासी बिलौआ, आकाश जाट निवासी मथुरा यूपी और तपेश कुमार गौतम उर्फ़ टीटू पंडित निवासी वृन्दावन मथुरा यूपी को गिरफ्तार कर लिया। इनका एक साथी राज बाल्मीकि अभी पुलिस पकड़ से दूर है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News