आगरा से अपहृत मासूम को RPF ने ट्रेन से किया बरामद, युवक और महिला हिरासत में

RPF-found-kidnapped-girl-in-train

ग्वालियर। आगरा से अपहृत हुई लगभग ढाई साल की बच्ची को ग्वालियर आरपीएफ ने डबरा में  ट्रेन से बरामद कर लिया है। पुलिस ने बच्ची के साथ मौजूद एक युवक और एक महिला को हिरासत में लिया है और उनसे पूछ ताछ कर रही है। 

दरअसल आगरा से झांसी की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन के कुछ यात्रियों ने रेलवे कंट्रोल रूम को खबर दी थी, कि एक युवक और महिला ट्रेन में एक बच्ची को अपहरण कर ले जा रहे है। रेलवे ने जीआरपी और आरपीएफ को मैसेज किया, तब तक ट्रेन ग्वालियर से डबरा की तरफ रवाना हो चुकी थी। ग्वालियर आरपीएफ ने डबरा चौकी प्रभारी को तत्काल रवाना किया गया और आरपीएफ ने डबरा स्टेशन पर आरपीएफ ने ट्रेन की चेकिंग की तो युवक-महिला और बच्ची को बरामद कर लिया। पूछताछ में य़ुवक ने अपना नाम दतिया निवासी वरुण बघेल बताया। वहीं महिला ने बताया कि वो सामान्य पैसेंजर है, बच्ची का रोना सुनकर उसे चुप करवा रही थी। आरपीएफ ने बच्ची को ले जा रहे वरुण बघेल को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में वरुण ने बताय़ा कि वो आगरा स्टेशन पर था, उस दौरान बच्ची लावारिस हाल में आ गई। वो उअसे लिपट गई । उसने बिस्किट खिलाया और बच्ची को अपने साथ ले आया। जीआरपी ने बच्ची को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है, वहीं आरोपी वरुण से पूछताछ की जा रही है। बच्ची ने अपना नाम तनु बताया है और पिता का नाम सोनू बता रही है। ग्वालियर जीआरपी ने आगरा जीआरपी को बच्ची के परिजनों को तलाशने के लिए खबर दी है। फ़िलहाल पुलिस  वरुण और महिला से पूछ ताछ कर रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News