RTI एक्टिविस्ट को भू माफिया से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR

Published on -

ग्वालियर। एक तरफ कमलनाथ सरकार माफिया के खिलाफ एक्शन में है तो वहीं माफिया लोगों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। ताजा मामला ग्वालियर का है जहाँ व्यापम मामले के व्हिसिल ब्लोअर और RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी को किसी ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। आशीष की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

मीडिया के सामने आये आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले दिनों शहर के ऐसे लोगों को लीगल नोटिस भेजे थे जो भू माफिया है। ऐसे लोग सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर वहां अवैध रूप से भूमि बेचते हैं या कॉलोनी काटते है। जिसे अपनी गाढ़ी कमाई लगाकर गरीब खरीदते हैं लेकिन जब कार्रवाई होती है फंसता बेचारा गरीब है उसकी जमीन भी जाती है और पैसा भी।इसलिए मैंने कुछ भू माफिया को लीगल नोटिस भेजे थे। पिछले दिनों उनके मोबाइल पर 8319398829 नंबर से कॉल आया कॉल करने वाले ने गाली गलौज की और आशीष द्वारा जारी किये गए लीगल नोटिस को वापस लेने के लिए कहा । जब आशीष ने लीगल नोटिस का जवाब लीगल तरीके से देने के लिए कहा तो फोन करने वाले ने धमकी दी कि यदि नोटिस वापस नहीं लिया तो जान संकट में आ जाएगी। धमकी मिलने के बाद आशीष झांसी रोड थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। झांसी रीड थाने की टी आई महेश शर्मा का कहना है कि मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News