RTO और ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई में प्रदूषण फैलाते मिले सवारी वाहन, 30 पर कार्रवाई

Avatar
Published on -

ग्वालियर। प्रदूषण फैला रहे सवारी वाहनों के खिलाफ आज परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। RTO और DSP ट्रैफिक ने प्रदूषण मंडल बोर्ड के अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में फूलबाग चौराहे पर वाहनों की चैकिंग की। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एमपी सिंह के मुताबिक़ उन्होंने कार्रवाई के दौरान 34 विक्रम सवारी वाहनों को रोक कर मशीनों से उनके प्रदूषण की जांच की जिसमें से केवल 4 विक्रम ऐसे निकले जो मानक के हिसाब से सही थे जबकि 30 विक्रम मानक स्तर से कहीं ज्यादा प्रदूषण फैला रहे थे जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा जिन वाहनों पर पोल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं था उन वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया ने बताया कि पुलिस ने तीन सवारी, बिना कागजात और बिना हेलमेट लगाये वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की।  उन्होंने बताया कि इस दौरान गोली जैसी आवाज निकालने वाली बुलट मोटर साइकिलों की भी जाँच के प्रयास किये गए लेकिन लगातार हो रही कार्रवाई को देखते हुए एक भी बुलट कार्रवाई के समय चौराहे से नहीं निकली।


About Author
Avatar

Mp Breaking News