कलेक्टर की पोस्ट पर सैनिक की गुहार -“मेरे परिवार को गुंडों से बचाइए कलेक्टर साहब”

Published on -
sainik-asked-collector-for-security-of-his-family

ग्वालियर। पुलवामा की घटना के बाद जहाँ पूरा देश सैनिकों के साथ सहानुभूति जता रहा है वहीं सरहद की सुरक्षा में लगा एक सैनिक अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगा रहा है। सैनिक ने कलेक्टर की पोस्ट पर अपना दर्द जाहिर करते हुए लिखा कि “मेरे परिवार को गुंडों से बचाइए कलेक्टर साहब”।

दरअसल ग्वालियर कलेक्टर भरत यादव ने सोमवार को अपने फेसबुक एकाउंट पर पुलवामा के शहीद परिवारों को आर्थिक मदद पहुँचाने के लिए अपील की। इस पोस्ट पर बहुत लोगों ने अलग अलग तरह के कमेन्ट किये। लेकिन इस पोस्ट पर एक कमेन्ट सबसे अलग था। ये कमेन्ट था एक सैनिक कुलदीप शर्मा का। कुलदीप ने कलेक्टर की पोस्ट पर कमेन्ट लिखते हुए कहा कि “मेरे परिवार को गुंडों से बचाइए, मेरा परिवार ग्वालियर में रहता है वहां के क्षेत्रीय बाहुबली लोग मेरे परिवार को परेशान कर रहे हैं। उनकों नेताओं का संरक्षण प्राप्त  है इसलिए स्थानीय प्रशासन मदद  नहीं कर रहा। कलेक्टर भरत यादव ने कुलदीप की पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए उसे ग्वालियर आकर उनसे मिलने के लिए कहा । जिसके जवाब में कुलदीप ने लिखा कि मैं दुर्गम स्थान पर तैनात हूँ,आना संभव नहीं हैं । मैंने 20 दिन पहले ही आपको स्पीड पोस्ट पर डिटेल आवेदन भेजा है । पोस्ट को पढने के बाद कलेक्टर ने कुलदीप को पूरी मदद का भरोसा दिया है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News