MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

डबरा की देवरा पंचायत और भितरवार की धिरोली पंचायत में सरपंच और पंच चुने गए निर्विरोध

Written by:Amit Sengar
Published:
डबरा की देवरा पंचायत और भितरवार की धिरोली पंचायत में सरपंच और पंच चुने गए निर्विरोध

डबरा,सलिल श्रीवास्तव। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है, आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं, वही डबरा (dabra) ब्लॉक की देवरा एक ऐसी पंचायत है जहां सरपंच पद के लिए sc महिला आरक्षित की गई थी, जहां सरपंच पद के लिए मीना जाटव को और 10 महिला पंचों को निर्विरोध चुना गया।

यह भी पढ़े…Yes Bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, जल्दी करें यह मौका नहीं मिलेगा दोबारा

वही भितरवार ब्लॉक के धिरोली पंचायत पर भी सरपंच पद के लिए महिला उम्मीदवार राजाबेटी धानुक और 13 महिला पंच प्रत्याशी निर्विरोध चुनी गई । सबसे बड़ी बात यह है कि अधिकतर देखा गया चुनावों में कई प्रकार की अप्रिय घटना एवं द्वेष भावना देखने को मिलती है, लेकिन कहीं ना कहीं इन दोनों पंचायतों ने एक मिसाल कायम की है।

यह भी पढ़े…इस पंचायत ने पेश की मिसाल, निविर्रोध चुनी गईं महिला पंच-सरपंच, जाने दस्यु सम्राट दद्दा मलखान का चुनावी कनेक्शन

इन दोनों पंचायतों में एक सामंजस्य एवं एकता देखने को मिली है, जिनमें सभी महिला उम्मीदवारों ने दोनों पंचायतों की बागडोर संभाली है और महिलाओं को आगे बढ़ने का एक मौका मिला है।