सरपंच के भाई की गोली मारकर हत्या, चाचा को जीप से बांधकर घसीटा, गांव में तनाव

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) की सख्ती के बीच भी हत्या (Murder) का सिलसिला जारी है। ताजा मामला ग्रामीण क्षेत्र के आरोन थाने का है जहाँ आपसी विवाद में गांव के ही लोगों ने सरपंच के चचेरे भाई की हत्या (Murder)कर दी और चाचा की हत्या (Murder) के भी प्रयास किये। उधर मृतक के परिजनों ने आरोन पुलिस थाने में पदस्थ एक आरक्षक की भूमिका पर सवाल उठाये हैं।  शिकायत के बाद एसपी ने आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है और जाँच के आदेश दे दिए है इसके अलावा हत्या (Murder) में नामजद 9 आरोपियों के हथियारों के लायसेंस निरस्त करने की अनुशंसा का भरोसा दिया है।

बुधवार को बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के घोसीपुरा श्रीविहार कॉलोनी में रिटायर्ड SI मेघसिंह की गाला दबाकर हत्या, गुरूवार को थाटीपुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी में युवक वरुण सिकरवार की हत्या के बाद आज गुरुवार को आरोन थाना क्षेत्र में सरपंच के चचेरे हत्या कर दी गई । आरोपी गांव के ही लोग है जिन्होंने आपसी विवाद में गोली चला दी जिससे गांव के सरपंच के चचेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई।  आरोपियों ने सरपंच के चाचा को जीप से बांधकर घसीटकर जान से मरने का प्रयास किया फिर मरा हुआ छोड़कर भाग गए। उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है।  उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष पुलिस थाने पहुंचा और 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। सरपंच के भाई की गोली मारकर हत्या, चाचा को जीप से बांधकर घसीटा, गांव में तनाव सरपंच के भाई की गोली मारकर हत्या, चाचा को जीप से बांधकर घसीटा, गांव में तनाव


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....