MP News : मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, मौसम विभाग कोहरे, शीतलहर और कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है, लोगों की सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है ऐसे में शिक्षा विभाग भी स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है, स्कुल शिक्षा विभाग ने इसी को देखते हुये स्कूलों के खुलने का समय में परिवर्तन किया है।
स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह के हस्ताक्षर से प्रदेश के सभी कलेक्टर और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम एक आदेश जारी किया है, आदेश में मध्य प्रदेश में प्रतिकूल मौसम और शीतलहर को देखते हुए 31 जनवरी 2024 तक के लिए निर्देश दिए गए हैं।
ग्वालियर चंबल संभाग में स्कूल 11 बजे से ही लगेंगे
शिक्षा विभाग ने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में 31 जनवरी तक सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल 11 बजे से ही लगेंगे , इससे पहले कोई स्कूल ओपन नहीं होगा, शेष जिलों में वहां के कलेक्टर मौसम की प्रतिकूलता एवं शीतलहर को देखते हुए स्कूल के समय में परिवर्तन के बारे में फैसला ले सकेंगे।
परीक्षाएं अपने समय पर ही आयोजित की जाएँगी
विभाग ने अपने आदेश में ये भी कहा कि कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार ही होगा, आदेश में कहा गया है ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।