कांग्रेस पर भड़के सिंधिया, लगाए जनता को बरगलाने के आरोप, धनखड़ के प्रति व्यवहार को बताया तिरंगे का अपमान

तिरंगा हर भारतीय की आन बान और शान है इसलिए भारतवासी को गर्व के साथ इसे घर पर फहराना चाहिए, उन्होंने पीएम मोदी के इस आह्वान की तारीफ की।

Jyotiraditya

Gwalior News : केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे, एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओंं और सिंधिया समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सिंधिया ने हर घर तिरंगा अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि तिरंगा हमारी आन बान शान है और हर भारतीय को इसे गर्व के साथ अपने घर पर भी फहराना चाहिए।

तिरंगा है हर भारतीय की आन बान और शान

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा तिरंगा हर भारतीय की आन बान और शान है इसलिए भारतवासी को गर्व के साथ इसे घर पर फहराना चाहिए, उन्होंने पीएम मोदी के इस आह्वान की तारीफ की। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को आधार बनाकर भाजपा पर निशाना साध रही कांग्रेस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के पास सिर्फ नकारात्मक है, वो देश की जनता को बरगलाने और भ्रमित करने का प्रयास करती है जबकि प्रधानमंत्री और भाजपा का एक एक कार्यकर्ता भारत के विकास की मशाल लेकर चल रहा है और इसीलिए जनता ने लगातार तीसरी बार मोदी जी को अपना प्रधानमंत्री चुना है।

धनखड़ के प्रति विपक्ष के व्यवहार पर जताई कड़ी आपत्ति

उन्होंने प्रधानमंत्री को ग्वालियर के लिए दी जा रही सौगात के लिए धन्यवाद दिया, सिंधिया ने राज्य सभा में पिछले दिनों हुए जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई। सिंधिया ने कहा विपक्ष ने जो कहा वो सिर्फ सदन का अपमान नहीं, सभापति का अपमान नहीं, उप राष्ट्रपति का अपमान नहीं ये भारत के संविधान और भारत के तिरंगे का अपमान है, जिसे देश की जनता देख रही है और समझ भी रही है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News