Jyotiraditya Scindia Gwalior Tour : केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर दौरे पर पहुंचे। ग्वालियर शहर में चल रही विकास योजनाओं की पिछले दिनों की समीक्षा की हकीकत जानने वे सड़क पर उतरे और अधिकारियों के साथ एक एक योजना को बारीकी से समझा और उसमें जहाँ परेशानी आ रही है उसे समझा और सुझाव दिए, बदलाव के निर्देश भी दिए । इसी दौरान थीम रोड पर निरीक्षण के दौरान पेड़ की छांव में बैठी एक बुजुर्ग महिला पर सिंधिया की नजर पड़ी और उन्होंने उसके पास जाकर उसे गले लगा लिया, बुजुर्ग महिला ने भी सिंधिया के सिर पर हाथ फेरा और आशीर्वाद दिया। सिंधिया का ये नया और अलग अंदाज शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतितादित्य सिंधिया ने आज ग्वालियर में निर्माणाधीन आईएसबीटी, एलीवेटेड रोड, थीम रोड, मल्टीलेवल कार पार्किंग तथा शासकीय प्रेस में निर्मित किए जाने वाले औद्योगिक म्यूजियम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सिंधिय ने कहा है कि ग्वालियर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से 54 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा आईएसबीटी (अंतराज्यीय बस टर्मिनल) ग्वालियर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसके निर्माण के दौरान जो जालियाँ लगाई जा रही हैं वह जालियाँ ग्वालियर किले के मानमंदिर की तरह ही लगाई जाएँ।
सिंधिया ने स्वर्ण रेखा नदी पर निर्मित किए जा रहे एलीवेटेड रोड का निरीक्षण किया। एलीवेटेड रोड के लिये निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। निर्माण एजेन्सी को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य किया जाए। सिंधिया ने स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित की जा रही स्मार्ट रोड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि 31 मई तक स्मार्ट रोड का काम पूर्ण किया जाए ताकि उसका लोकार्पण किया जा सके। इसके साथ ही थीम रोड पर विद्युत पोल भी आधुनिक नहीं बल्कि हैरीटेज लुक के जो शहर में लगे हैं उन्हीं को लगाया जाए। इसके साथ ही कार्य की गति को और तेज करने के निर्देश भी दिए।
सिंधिया जब थीम रोड का निरीक्षण कर रहे थे तभी उनकी नजर फुटपाथ प् र्पेद की छांव में बैठी एक बुजुर्ग महिला पर पड़ी , सिंधिया तत्काल उस महिला के पास पहुंचे और उसे गले लगाकर पूछा कि छांव में कैसा लग रहा है, बुजुर्ग ने जवाब दिया अच्छा लग रहा है , सिंधिया बोले इससे भी और अच्छा करेंगे हम, बुजुर्ग महिला ने एक माँ की तरह सिंधिया के सिर पर हाथ फेरा और उन्हें आशीर्वाद दिया।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी के माध्यम से बनाए जा रही मल्टी लेवल कार पार्किंग, निर्माणाधीन पैदल मार्ग और गवर्नमेंट प्रेस के साथ ही महाराज बाड़े के उद्यान का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि महाराज बाड़े पर किए जा रहे कार्य तत्परता से किए जाएँ ताकि महाराज बाड़े का पुराना वैभव पुन: दिख सके। उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस में निर्मित किए जाने वाले औद्योगिक म्यूजियम के संबंध में भी अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि म्यूजियम में ग्वालियर के उद्योगों का जो इतिहास है उसे संजोया जाए।
सिंधिया ने पैदल मार्ग के संबंध में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा है कि जो कार्य हो चुका है वह अच्छा हुआ है लेकिन आगे के काम में हरियाली को प्राथमिकता दी जाए। इसके साथ ही महाराज बाड़े पर विद्युत लाईनों को अंडरग्राउण्ड करने की कार्रवाई तत्परता से की जाए। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर में आईएसबीटी का निर्माण 54 करोड़ 44 लाख रूपए से, स्मार्ट रोड़ परियोजना 300 करोड़ रूपए और प्रेस बिल्डिंग में औद्योगिक म्यूजियम का निर्माण 5 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से किया जा रहा है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट