ग्वालियर। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आबकारी विभाग ने अभी से ही अवैध शराब की बिक्री और उसके निर्माण पर कड़ी निगरानी रखनी शुरू कर दी है।
सोमवार को आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि झाँसी रोड पर विक्की फैक्ट्री के पास कंजरों के डेरों पर अवैध देसी शराब बनाई जा रही है। सूचना के बाद सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा के आदेश पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुनील भट्ट ने अपनी टीम के साथ कंजरों के डेरों पर छापा मारा। आबकारी विभाग ने यहाँ से 3000 लीटर गुड़ लहान और व 100 ली हाथ भट्टी की ओ. पी जब्त की। जब्त शराब की कीमत डेढ़ लाख बताई गई है। आबकारी विभाग ने मौके पर ही जब्त अवैध शराब को नष्ट कर दिया। छापा मार कार्रवाई में सब इन्स्पेक्टर निधि गुप्ता, प्रधान आरक्षक खेमराज मोदी,बलवीर कटारे, नरेश चौहान, महेन्द्र गुर्जर और आरक्षक रवि बघेल, उत्तम दीक्षित, दलीप नंदा शामिल थे ।