पुलिस पर गंभीर आरोप, अपहर्ता के चंगुल से छूटी नाबालिग के परिजनों ने घेरा एसपी ऑफिस

परिजनों का कहना है कि इस घटनाक्रम में 8-10 लोग और शामिल हैं जिन्हें पुलिस बचा रही है, इसी नाराजी के चलते परिजनों ने ग्वालियर एसपी ऑफिस का घेराव किया।

Gwalior News

Gwalior News : ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ों लोगों ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया और घेराव किया, इन लोगों का आरोप है कि नाबालिग के अपहरण में शामिल केवल दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि बाकी खुलेआम घूम रहे हैं जिसके चलते परिवार के लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

जानकारी के मुताबिक 23 जनवरी को ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के तारागंज में रहने वाली एक नाबालिग का पिछले दिनों गायब हो गई थी, परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया, शिकायत में आरोप लगाया गया कि सोहेल खान नामक युवक लड़की का अपहरण कर ले गया बाद में लड़की उसके चंगुल से निकलकर आ गई लेकिन बहुत डरी सहमी हुई थी, परिजनों के मुताबिक उसे बेरहमी से मारा पीटा गया।

अपहरण के शामिल लोगों की गिरफ़्तारी नहीं होने से नाराज परिजन 

पुलिस ने शिकायत के आधार पर सोहेल खान और उसके पिता शब्बीर खान के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया लेकिन परिजन पुलिस की इस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हैं, उनका कहना है कि इस घटनाक्रम में 8-10 लोग और शामिल हैं जिन्हें पुलिस बचा रही है, इसी नाराजी के चलते परिजनों ने ग्वालियर एसपी ऑफिस का घेराव किया।

पुलिस ने दिया भरोसा किसी के साथ नहीं होगी ना इंसाफी 

उधर जनकगंज थाने के टी आई पुलिस विपेन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायत में दो लोगों का नाम दिया गया था जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है जहाँ और लोगों के शामिल होने की बात है तो यदि फरियादी पक्ष उनके नाम बताता है तो इन्वेस्टिगेशन के बाद यदि उनकी कोई भूमिका मिलती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News