पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को झटका, विशेष न्यायालय ने रद्द की जमानत अर्जी

Raja Patria’s bail application rejected : मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं उलटी बढती ही जा रही (Congress leader Raja Patria’s problems increased) हैं जेल में बंद राजा पटेरिया की तरफ से ग्वालियर जिला न्यायालय की स्पेशल MP/MLA कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया।

ग्वालियर की स्पेशल कोर्ट ने ख़ारिज की जमानत अर्जी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को ग्वालियर की स्पेशल कोर्ट से भी निराशा ही हाथ लगी है, जेल में बंद राजा पटेरिया की जमानत याचिका पर आज ग्वालियर जिला न्यायालय की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई, कोर्ट ने जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....