ग्वालियर, अतुल सक्सेना। सड़क दुर्घटना (Road Accident) में घायल दो दोस्तों की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद परिजन और क्षेत्रीय लोगों ने शवों को चौराहे पर रखकर चक्का जाम (Chakka Jam) कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने परिजनों को 10,000 – 10,000 की आर्थिक सहायता दी और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शवों को अंतिम संस्कार के लिए भिजवा दिया।
मृतकों के पड़ोसी एवं दोस्तों ने बताया कि राहुल माहौर और राज बाथम गोले का मंदिर चौराहे के पास ठेला लगते थे दोनों आपस में दोस्त थे वे बीती रात किसी काम से बाइक पर जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक उछलकर डिवाइडर से टकरा गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पीएम के बाद शवों को गोले का मंदिर चौराहे पर रख कर चक्का जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम पुष्पा पुषाम और सीएसपी राम नरेश पचौरी गोले का मंदिर चौराहे पे पहुँच गए । एसडीएम ने तत्कालिक सहायता के तौर पर मृतकों के परिजनों को रेड क्रॉस से 10,000, 10,000 हजार रुपये की सहायता राशि दी और कहा कि अन्य शासकीय सहायता के लिये उनका प्रकरण बनाकर भेजा जायेगा। अधिकारियों का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने चक्का जाम खोल दिया। परिजनों ने पुलिस से कहा कि उस अज्ञात वाहन की खोज की जाए जिसने उनके घर के चिराग बुझा दिये।