अस्पताल छोड़कर भाग रहे संदिग्ध, पकड़ने के लिए करनी पड़ रही मशक्कत

ग्वालियर@अतुल सक्सेना| कोरोना महामारी के इलाज के लिए ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों की नजर ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल पर टिकी हैं। अंचल के किसी भी जिले के संदिग्ध या मरीज को ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया जाता है लेकिन अब दूसरे जिलों से आ रहे संदिग्ध अस्पताल से भाग रहे हैं जिन्हें पकड़ने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

प्रशासनिक अमले से मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी ब्रजेश रजक को पिछले दिनों संदिग्ध मानते हैं जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वो अचानक अस्पताल से भाग कर शिवपुरी पहुँच गया। अस्पताल प्रशासन को जैसे ही जानकारी मिली उसने जिला प्रशासन की मदद से शिवपुरी जिला प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद शिवपुरी स्वास्थ्य विभाग की टीम ब्रजेशके घर पहुंची और परिवार के 6 लोगो को ग्वालियर लाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया। हालांकि ब्रजेश का कहना है कि अभी उसका सेम्पल तक नही लिया। गौरतलब है ब्रजेश मुरैना में हुई तेरहवी की कांटेक्ट हिस्ट्री में है इसलिए उस एहतिहात के तौर पर क्वारेंटाईन किया गया है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News