Lok Sabha Election 2024 : केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री और गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शाम अपने संसदीय क्षेत्र में पूरा दिन गुजारने के बाद ग्वालियर पहुंचकर मतदान किया, उन्होंने एएमआई शिशु मंदिर में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला, सिंधिया ने कहा कि इस चरण में मतदाताओं का रुझान मतदान के प्रति बढ़ा है जिससे निर्वाचन आयोग को ख़ुशी और संतोष होना चाहिए और मुझे लगता है कि प्रजातंत्र में विश्वास रखने वाले हर व्यक्ति को ख़ुशी और संतोष होगा।
तीसरे चरण में मतदाताओं का उत्साह देखकर संतुष्ट दिखे सिंधिया
सिंधिया ने कहा कि प्रजातंत्र का ये पर्व पांच साल में एक बार आता है, मतदान का हक़ और अधिकार हमें संविधान से मिला है लेकिन मैं इसके साथ जिम्मेदारी शब्द भी जोड़ता हूँ, हमें एक जिम्मेदारी के साथ इसका उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण की सभी 9 सीटें हम जीतेंगे, मप्र की सभी 29 सीट जीतेंगे और मोदी जी तीसरी बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट