ग्वालियर। ग्वालियर जिला न्यायालय की जेएमएफसी कोर्ट ने द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर नामक फिल्म को लेकर दायर परिवाद पर अभिनेता अनुपम खेर, अक्षय खन्ना, लेखक संजय बारू सहित निर्माता-निर्देशक और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सचिव को कानूनी नोटिस जारी किया है और 25 फरवरी को जवाब मांगा है । साथ ही पुलिस से कोर्ट ने फिल्म के बारे में स्टेटस तलब किया है।
दरअसल हाई कोर्ट के अधिवक्ता उमेश बोहरे ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित इस फिल्म को उनकी छवि खराब करने वाली बताया है और भाजपा के इशारे पर इस फिल्म को लोकसभा चुनाव के ठीक पहले प्रसारित करा कर कांग्रेस के खिलाफ माहौल तैयार करने की कोशिश बताया है ।याचिका में कहा गया है कि विश्व विख्यात अर्थशास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर सिंह को मजबूर प्रधानमंत्री प्रदर्शित किया गया है ऐसा करके फिल्म के निर्माता निर्देशक और अभिनेताओं ने आपराधिक कृत्य किया है। इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। याचिका में फिल्म को रोकने की भी मांग की गई है। जेएमएफसी कोर्ट ने इस मामले में 7 लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।