Gwalior News : ग्वालियर पुलिस ने एक ढाबा संचालक को उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार किया है, आरोपी ने एक दिन पूर्व पनिहार थाना क्षेत्र में स्थित एक शराब दुकान में शराब की चोरी की और फिर उसे अपने ढाबे पर बेच रहा था, पुलिस ने इसके कब्जे से चुराई गई देशी और अंग्रजी शराब बरामद की है।
शराब की दुकान में चोरी की घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी इसी क्रम में एसडीओपी घाटीगाँव संतोष पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पनिहार प्रवीण शर्मा की टीम द्वारा कोमल ढाबा के संचालक को चार पहिया वाहन से 7 पेटी देशी शराब को विक्रय हेतु कोमल ढाबा ले जाते हुए पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना पनिहार पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट की धारा 34(2) की कार्यवाही की गई।
पुलिस ने जब आरोपी से शराब के संबंध में आरोपी से पूछा तो उसने बताया कि 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर एक दिन पहले रात को शराब ठेके की दुकान से दीवाल तोड़कर शराब चुराई थी। आरोपी ढाबा संचालक ने बताया कि शराब दुकान के सेल्समेन मेरे ढाबे पर खाना खाने आये थे, उसी वक्त मैंने ढाबे में काम करने वाले लड़के व पनिहार थाने के निगरानी बदमाश के साथ मिलकर शराब को चुराया था और सभी पेटियों को घर के पास छिपाकर रखा था
उसने बताया कि वो चुराई गई शराब में से देशी शराब को ढाबे पर बेचने के लिए ला रहा था और अंग्रेजी शराब की बोतलें उसने अन्य दोनों साथियों को हिस्से में दे दी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 2 लाख की अल्टो कार, 1 लाख रुपये की देशी-अंग्रेजी शराब जब्त की, अच्छी बात ये है कि पुलिस के इस घटना का पटाक्षेप 24 घंटे में कर लिया।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट