ग्वालियर, अतुल सक्सेना। शहर को पानी पिलाने वाला तिघरा डैम भले ही ओवर फ्लो हो रहा हो, लेकिन जनता पानी की समस्या से परेशान हैं। आज आक्रोशित जनता ने नगर निगम के दो इंजीनियर्स को ही बंधक (Engineers held hostage) बना लिया। मौके पर क्षेत्रीय विधायक भी मौजूद थे। विधायक और जनता ने अल्टीमेटम दे दिया था कि जब तक ठोस कार्यवाही नहीं होगी इंजीनियर्स को छोड़ा नहीं जाएगा। फिर करीब साढ़े चार घंटे की भारी मशक्क्त के बाद निगम अधिकारियों ने पानी की लाइन का काम शुरू कराया तब कहीं जाकर उन्हें मुक्त किया गया।
ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा के लोग पिछले लम्बे समय से पानी की समस्या से परेशान हैं, आज उनके सब्र का बांध उस समय टूट गया जब क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak) अपनी विधानसभा में स्वछता यात्रा के लिए उनके पास पहुंचे थे। वार्ड 35 के निवासियों ने विधायक को अपनी समस्या बताते हुए नाराजगी जताई। उनके साथ क्षेत्रीय पार्षद भी थे।
ये भी पढ़ें – Tata Tiago EV की बुकिंग शुरू, सबसे सस्ती कार हो सकती है आपकी, देखें फीचर्स और कीमत
स्थानीय निवासियों ने कहा कि हम पानी के लिए परेशान हैं लेकिन नगर निगम के अधिकारी सुनते ही नहीं हैं। समस्या सुनकर विधायक प्रवीण पाठक ने नगर निगम पीएचई के AE केसी अग्रवाल और JE अवनीश गुप्ता को बुलवाया। जब उनसे समस्या के निराकरण पर सवाल किया तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो जनता ने उन्हें बंधक बना लिया।
ये भी पढ़ें – IMD Alert : उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, तमिलनाडु में 5 दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर
स्थानीय लोगों (Gwalior News) ने इंजीनियर्स को एक घर में बैठा दिया और कहा कि जब तक समस्या का हल नहीं निकलता आपको छोड़ा नहीं जायेगा। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक भी अपने क्षेत्र की जनता के साथ थे। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल से मैं लगातार निगम कमिश्नर को पत्र लिख रहा हूँ लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि ये बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि ग्वालियर नगर निगम के अधिकारी दक्षिण विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं , उन्होंने सवाल किया कि क्या ग्वालियर की जनता को अब इस तरह से बुनियादी सुविधाएँ दी जाएँगी कि कहा सत्ता का विधायक है और कहां कांग्रेस का?
ये भी पढ़ें – शिवराज के ये मंत्री करेंगे PM Modi की अगवानी, “Minister In Waiting” की लिस्ट जारी
कांग्रेस विधायक ने स्पष्ट कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि दोनों इंजीनियर्स को तब तक छोड़ा नहीं जायेगा तब तक कोई ठोस कार्यवाही शुरू नहीं होती। उन्होंने चेतावनी दी कि अभी तो ये एक वार्ड में हुआ है लेकिन नगर निगम के अधिकारी नहीं सुधरे तो ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के हर वार्ड में होगा।
उधर बंधक बने AE केसी अग्रवाल ने बताया कि वार्ड 35 में पानी की समस्या कोई लेकर बुलाया गया था, हम समस्या का निराकरण 15 दिन में कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमें रोक कर रखा है , वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति बता दी है। बहरहाल लम्बी जद्दोजेहद के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने वार्ड 35 में पानी की लाइन का काम शुरू कराया तब कहीं करीब साढ़े चार घंटे बाद जनता ने इंजीनियर्स मुक्त किया।