ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर कांग्रेस (Gwalior Congress) में एक बार फिर बगावत के सुर फूटने लगे हैं। टिकट देने के बाद काटे जाने के फैसले पर जिला अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता नाराज है। आज नाराज सभी बड़े नेताओं ने बैठक की और इस बात पर मंथन किया। ग्वालियर जिलाध्यक्ष ने कहा ये अन्याय है और कार्यकर्ताओं के लिए यदि जरुरत पड़ी और मन ख़राब हुआ तो इस्तीफा भी दे देंगे।
कांग्रेस नेतृत्व द्वारा घोषित किये गए पार्षद पद के दावेदारों के टिकट काटे जाने से ग्वालियर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। नाराजगी की आंच ग्वालियर से चंबल तक पहुँच गई है, सुबह से राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो हो गई कि ग्वालियर जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा सहित प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, मुरैना जिला अध्यक्ष विधायक राकेश मावई सहित ग्वालियर चम्बल के कई बड़े नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है।
ये भी पढ़ें – कमलनाथ पर भाजपा का तंज, खुद की सरकार न बचा पाने वाले दूसरी कैसे बचाएंगे
मीडिया ने जब इस मामले में ग्वालियर (Gwalior News) कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा से हकीकत जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि अभी किसी ने इस्तीफा नहीं दिया है लेकिन यदि मन ख़राब हुआ तो इस्तीफा दे भी देंगे। उन्होंने कहा कि टिकट घोषित कर उसे बदलकर कार्यकर्ताओं की हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है, जो गलत है।
ये भी पढ़ें – MPPSC ने विलोपित किया विवादित प्रश्न, अब कांग्रेस ने की ये बड़ी मांग
जिला अध्यक्ष ने कहा कि मैं सैद्धांतिक आदमी हूँ, इस विषय पर हम लोग चर्चा कर रहे हैं, दबाव की राजनीति स्वीकार नहीं की जाएगी, हम प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्टी के कोषाध्यक्ष एवं ग्वालियर के नेता अशोक सिंह से चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जिस कार्यकर्ता ने बुरे समय में साथ दिया आप दबाव के चलते उसी का टिकट काट रहे हो। ये स्वीकार नहीं किया जायेगा।