आधी रात को चोर ने हनुमान मंदिर से उड़ाई हजारों की नकदी, वारदात CCTV में कैद

Published on -
-Thieves-stolen-thousands-of-cash-from-Hanuman-temple-in-gwalior

 ग्वालियर । शहर के तारागंज स्थित हनुमान मंदिर में एक अज्ञात शातिर चोर ने आधी रात को सेंध लगाकर हजारों की नगदी उड़ा दी। सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात अज्ञात चोर रात करीब 2बजे मंदिर परिसर में घुसा और उसने शातिराना अंदाज से मंदिर के शटर के ताले को तोड़ दिया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

 खास बात यह है कि जब चोर मंदिर का शटर का ताला खोलने की कोशिश कर रहा था तो उससे ताला नहीं खुल रहा था तब उसने पहले से बाहर खड़े किसी शख्स से औजार नुमा कोई सामान लाकर ताले को एक झटके में तोड़ दिया और अंदर घुस गया। वीर हनुमान मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है। और तारा गंज क्षेत्र में इस मंदिर की काफी मान्यता है। शनि देव मंदिर के पास ही बने वीर हनुमान मंदिर में अज्ञात चोर वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकला। सुबह जब मंदिर के कुछ लोग साफ सफाई के लिए पहुंचे तो उन्हें शटर का ताला लटका हुआ मिला। मांजरा समझते हुए लोगों को देर नहीं लगी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने आकर मौके का पंचनामा बनाया है ।खास बात यह है कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हुई है। इसी सीसीटीवी फुटेज की बदौलत अब चोर की पहचान की जा रही है। मंदिर के दानपात्र में तकरीबन 15 से 20 हजार रुपए की राशि थी जिसे चोर उड़ा ले गया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News