सड़क हादसे में तीन व्यापारियों की मौत, आरोपी शराबी ड्राइवर गिरफ्तार

Atul Saxena
Published on -

डबरा, सलिल श्रीवास्तव।  डबरा सिटी थाना क्षेत्र में बाईपास पर बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक गुलदस्ता व्यापारी थे और आगरा के रहने वाले थे। ट्रक चालक नशे में धुत था और उसने 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक में अचानक ऐसा ब्रेक लगाया कि ट्रक में भरीं लोहे की शीट्स खिसकीं और सवारी बनकर बैठे तीन व्यापारियों की गर्दन में घुस गई। हादसे में एक युवक घायल हुआ है। पुलिस ने ट्रक चालक कुअंरपाल को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है।

सड़क हादसे में तीन व्यापारियों की मौत, आरोपी शराबी ड्राइवर गिरफ्तार

घायल व्यापारी करतार सिंह ने बताया कि पांच लोग सैया से सिवनी के लिए रविवार को एक ट्रक (ट्रॉले) में बैठे थे। ट्रक में लोहे की चादर थीं।  कुछ देर बाद हम लोगों को महसूस हुआ कि ड्राइवर गलत तरीके से गाड़ी चला रहा है।  जब उससे बात की तो वो शराब पिये हुए था।  उससे गाड़ी धीमीं चलाने या फिर उन लोगों को उतार देने के लिए कहा लेकिन ड्राइवर नहीं माना।

ये भी पढ़ें  – SP का एक्शन, रिश्वतखोर थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मी निलंबित

मना करने के बाद भी ड्राइवर तेज स्पीड में ट्रक चलाता रहा, डबरा हाईवे के पास वोतेज गति में ट्रक दौड़ रहा था, जैसे ही हाइवे स्थित रंगे पंजाब ढाबा के पास से ट्रक निकला तो 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार में था। ट्रक चला रहे कुंअरपाल ने ट्रक में एकदम से ब्रेक लगा दिया। जिससे लोहे की शीट्स सरकीं और इसकी चपेट में चंदन सिंह, सोनपाल और टिंकू उर्फ पिंकू कुशवाह आ गए। तीनों को सोचने या समझने तक का मौका नहीं मिला और गर्दन कट गई। कुछ दूरी पर बैठा करतार सिंह बच गया, उसके पैर में चोट आई, जबकि एक अन्य कन्हैया लाल भी बच गया।

ये भी पढ़ें – MP Weather: मौसम में परिवर्तन, बौछार के आसार, इन राज्यों में बर्फबारी-बारिश की चेतावनी

कुछ देर बाद ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे लोहे की चादर गिर पड़ी और उसमें दबकर तीन लोगों की मौत हो गई वो बच गया उसके पैर में चोट आई है। हादसे की जानकारी मिलते ही डबरा सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।  आज सुबह मृतकों के परिजन पुलिस थाने पहुंचे, पुलिस ने शवों का पोस्ट मार्टम कराकर मामला दर्ज कर लिया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News