ग्वालियर । ग्वालियर पुलिस बीते सात दिनों से शहर में यातायात सप्ताह मना रही थी। ट्रेफिक पुलिस ने इस दरमियान वाहन चालकों को ट्रेफिक नियम और सुरक्षा की जानकारी दी लेकिन इस समझाइश का कोई असर नहीं हुआ और आज रविवार को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गई।
पुलिस ने अपने यातायात सप्ताह का समापन रानी लक्ष्मीबाई के सामने वाले मैदान पर फूलबाग मैदान पर आज किया। इससे पहले वाहन जागरूकता रैली भी निकाली। जब कार्यक्रम चल रहा था तो खबर आई की गोला का मंदिर चौराहे पर एक ट्रक ने एक्टिवा सवार महेन्द्र धाकड़ को कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने ड्राइवर को पीटा सड़क पर जाम लगाया । बड़ी मुश्किल में समझाइश देकर मामला शांत कराया।
पुलिस अभी इससे निपटी ही थी कि हजीरा थाना क्षेत्र के तानसेन नगर रोड पर चौहान क्रेन सर्विस के सामने एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दिनेश कुशवाह को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यहाँ मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को पोस्ट मार्टम। के लिए भिजवा दिया। हालाँकि मौका देखकर ट्रक ड्राइवर भाग गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। बहरहाल यातायात सप्ताह पूरा होंने के बाद एक ही दिन में कुछ घंटों के ही अन्तराल में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में दो मौत ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।