एजेंसी मालिक बन बैंक मैनेजर को झांसा देकर 26.65 लाख की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

two-arrest-in-fraud-case-from-bank

ग्वालियर। बैंक मैनेजर को झांसा देकर शहर की प्रतिष्ठित कार एजेंसी प्रेम मोटर्स के खाते से अपने खाते में 26 लाख 65 हजार ट्रांसफर कराने वाले दो ठगों को पुलिस ने दिल्ली जाकर गिरफ्तार कर लिया। 

एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच पंकज पांडे के मुताबिक शनिवार को प्रेम मोटर्स के एकाउंटेंट तुलसीराम ने शिकायत दर्ज कराई की किसी ने उनकी कम्पनी के एसबीआई के खाते से RTGS के माध्यम से दूसरे खाते में 26 लाख 65 हजार रुपए ट्रांसफर किये हैं। घटना की जानकारी लगते ही सबसे पहले बैंक से भुगतान की प्रक्रिया पर रोक लगाईं। उसके बाद क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी विनोद छाबई को जांच सौंपी। पुलिस ने जब जांच की तो खाता दिल्ली का निकला। उसके बाद पुलिस ने खाताधारक की तलाश की और दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी और जैसे ही खाताधारक धीरज कुमार निवासी गाजियाबाद और उसके साथी राजहंस कुमार निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया और ग्वालियर ले आई। पूछताछ में खाताधारक ने खुद को दोषी ना बताते हुए राजहंस को सरगना बताया।

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News