रायपुर के स्क्रेप व्यापारी की हत्या कर भागे दो बदमाश ग्वालियर में गिरफ्तार

Published on -
Two-crooks-arrested-in-Chhattisgarh's-Raigad-scrap-trader-arrested-in-Gwalior

ग्वालियर।  मध्यप्रदेश की ग्वालियर पुलिस और छत्तीसगढ़ के रायपुर की मौदहापारा थाना पुलिस ने मिलकर हत्या के दो आरोपियों को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने रायपुर के  स्क्रैप कारोबारी मोहम्मद शिराज की हत्या की थी।

मौहदापारा थाने के सब इन्स्पेक्टर उत्तम कुमार साहू के अनुसार रायपुर जिले के मौदहापारा थाना क्षेत्र के रहने वाले स्क्रैप कारोबारी मोहम्मद शिराज 14 दिसंबर को तीन लाख रुपये लेकर घर से निकले थे लेकिन वे वापस नहीं लौटे। घर नहीं लौटने पर उनके परिजनों ने पहले रिश्तेदारों के घर तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो मौदहापारा थाना पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई । लेकिन 2 दिन बाद 16 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि तेंदुआ गांव के पास एक अज्ञात शव पड़ा है जब पुलिस सूचना पर मौकेे पर पहुंची तो पता चला कि ये शव  स्क्रैप कारोबारी मोहम्मद शिराज का है। पुलिस को शव के पास में खून से लथपथ एक हथौड़ा पड़ा मिला जिससे साफ जाहिर हो गया था कि कारोबारी की हथौड़ा मारकर हत्या की गई है । तभी से पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई थी । पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला कि हत्यारा रजा कबाड़ी और नीटू सरदार है और यहां लोग शहर को छोड़कर भाग निकले हैं इनकी लोकेशन छत्तीसगढ़ ट्रेन से नागपुर से ग्वालियर की निकली जिसकी सूचना मौदहापारा थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस को दी जिस पर आज गुरुवार की दोपहर मौदहापारा थाना पुलिस और ग्वालियर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से इन दोनों  हत्यारों को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने पूछताछ की तो हत्यारों ने पैसों के लालच को लेकर हत्या करना बताया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मौदहापारा थाना पुलिस रवाना हो गई ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News