ग्वालियर। जिले की नदियों को खोखला कर रहे रेत माफिया के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के बाद आज पुलिस की संयुक्त टीम को एक सफलता हाथ लगी है।
एसपी नवनीत भसीन को घाटीगांव में अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें मिल रहीं थी। जिसके बाद आज एस डी ओ पी घाटीगांव प्रवीण अष्ठाना ने थाना प्रभारी घाटीगांव, थाना प्रभारी करहिया, थाना प्रभारी आरोन और थाना प्रभारी पनिहार की संयुक्त टीम बनाई और थाना करहिया के ग्राम चेत में छापा मारा । यहाँ उसे नदी से रेत निकालते चार डीजल पम्प और दो पनडुब्बी मिली। लेकिन रेत का खनन करने वाले माफिया के लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने पम्प और पनडुब्बी जब्त कर ली और थाने में मामला दर्ज कर खनिज विभाग को कार्रवाई के लिए भेज दिया।