वारदात के इरादे से खड़े दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, सरकारी बंदूक भी बरामद

Published on -

ग्वालियर।  पुलिस ने दो शातिर बदमाशो को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इन बदमाशों से पुलिस ने दो रायफल जिसमें एक शासकीय बंदूक बरामद की है। यहाँ दोनों  बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए हुए थे।

दरअसल कंपू थाना और एसटीएफ पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कैंसर पहाड़ी पर दो बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए छिपे बैठे हैं जिस सूचना पर एसटीएफ और कंपू थाना पुलिस ने एक टीम बनाकर उनके द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर इन दोनों बदमाशों को दबोच लिया जब इन बदमाशों से पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम सलमान खान निवासी पुरानी छावनी और दूसरे ने अपना नाम शब्बीर खान निवासी पुरानी छावनी बताया है। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से दो राइफल बरामद हुई जिसमें एक थ्री नॉट थ्री शासकीय बंदूक भी शामिल है। यह बंदूक इन बदमाशों के पास कैसे आई इस बात के लिए पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस का मानना है कि लोकसभा चुनाव होना है और यहां बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से यंहा आये हुए थे। इस बात के लिए पुलिस पूछताछ में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों बदमाश को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News