ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऑन लाइन आयोजित किये जा रहे आनंद उत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में दतिया जिले का कार्यक्रम आज 18 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेगा।
आनदम सहयोगी विजय उपमन्यु ने जानकारी देते हुएबताया कि दतिया का जिला स्तरीय तीन दिवसीय निःशुल्क ऑनलाइन हैप्पीनेस प्रोग्राम “आनंदक परिचय कार्यक्रम ” आज 18 सितम्बर को शुरू होगा और 20 सितम्बर तक शाम 4 से 5 : 30 बजे तक चलेगा। जिसके माध्यम से सहभागियों को जीवन में मानसिक शान्ति , रिश्तों में मधुरता , सकारात्मकता,आनन्द की अनुभूति ,आत्मपोषणं एवं अल्पविराम से विकसित जीवन जीने की कला का परिचयात्मक स्वरूप जानने का अवसर प्राप्त होगा । उन्होंने बताया कि पहले दिन 18 सितम्बर को यह कार्यक्रम Cisco WebEx Meeting App के माध्यम से मोबाइल पर दोपहर 03:30 बजे से ऑनलाइन प्रतिभागियों को जोड़ते हुये परिचय सत्र से शुभारंभ होगा । उदघाट्न सत्र में भोपाल से अखिलेश अर्गल , मुख्य कार्यपालन अधिकारी , राज्य आनन्द संस्थान म.प्र. शामिल होकर सम्बोधित करेंगे एवं नोडल अधिकारी अशोक त्रिपाठी डी. पी. सी. जिला दतिया भी ऑनलाइन शामिल होंगे । कुल पंजीकृत प्रतिभागी 40 रहेगे । साथ ही उक्त आयोजन में 7 मास्टर ट्रेनर श्रीमती दीप्ति उपाध्याय , डॉ. सुधीर आचार्य , अभय जैन ,राजा खान ,बलवीर बुन्देला, बालकिशन शर्मा सहित ग्वालियर से ई. ए .के. शर्मा समन्वयक , आनंदम सहयोगी विजय उपमन्यु , जिला सम्पर्क व्यक्ति प्रदीप जैन, दतिया से आनन्दम सहयोगी मनोज द्विवेदी ,श्रीमती रेणु गुप्ता, श्रीमती अनुराधा दुबे, बी.आर.सी.राजेश शुक्ला ,दीपक राजपूत , ऋषिकेश , आनन्द ,अंकित तिवारी , ब्रजेश नगाइच आयोजन समिति में सम्मिलित रहेंगे।