परिवारवाद को लेकर क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, देखें वीडियो

ग्वालियर अतुल सक्सेना। परिवारवाद को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का बड़ा बयान सामने आया है। ग्वालियर (Gwalior News) में मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए सिंधिया ने कहा कि हमारे परिवार ने तो पिछले कई दशकों से इसे अपनाया हुआ है , सिंधिया ने कहा कि मेरा मानना है सबको मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवार का एक सदस्य ही राजनीति में पर्याप्त होना चाहिए। सिंधिया के इस बयान के बाद उन कयासों पर विराम लग गया है जिसमें 2023 में सिंधिया के बेटे महान आर्यमन सिंधिया की राजनीति में एंट्री की बातें सामने आ रही थी।

ग्वालियर के दो दिवसीय दौरे पर पहंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज गुरुवार को बड़ा बयान दिया।  उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) के परिवारवाद से जुड़े उस बयान (Scindia’s statement on familism)  का समर्थन किया जिसमें एक परिवार में एक टिकट की बात कही गई है , यानि आने वाले चुनावों में किसी भी सांसद, विधायक या अन्य किसी नेता के परिजन को टिकट नहीं दिया जायेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....