ग्वालियर, अतुल सक्सेना। युवाओं को रोजगार (Employment) दिलाने के लिए मप्र की शिवराज सरकार प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। रोजगार कार्यालयों के माध्यम से प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जा रही है जिससे युवा रोजगार (Employment opportunity for youth) प्राप्त कर सकें। इसी क्रम में ग्वालियर में 11 नवंबर को प्लेसमेंट ड्राइव (Placement Drive in Gwalior) का आयोजन किया जा रहा है।
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश निर्माण के तहत जिला रोजगार कार्यालय ग्वालियर में 11 नवंबर को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। यह प्लेसमेंट ड्राइव रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर गदाईपुरा मुरैना लिंक रोड पर स्थित जिला रोजगार कार्यालय में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र की 4 कंपनियाँ विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये आ रही हैं।
ये भी पढ़ें – रामेश्वरम, मल्लिकार्जुन और अन्य कई धार्मिक स्थलों के दर्शनों का मौका, IRCTC के इस टूर प्लान को जरूर देखिये
उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव में आरएफएमआई ग्रुप ग्वालियर द्वारा डिजिटल मैनेजर, फील्ड मैनेजर व एकाउण्ट एक्जीक्यूटिव की भर्ती की जायेगी। स्नातक से लेकर 10वीं व 12वीं कक्षा परीक्षा उत्तीर्ण 18 से 35 आयु वर्ग के युवा इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। इसी तरह सेनेटस लेबोरेट्रीज प्रा. इंडिया लिमिटेड ग्वालियर द्वारा लैब टेक्नीशियन, रिशेप्सनिस्ट व अकाउंटेंट की भर्ती की जायेगी। इस कंपनी में भर्ती के लिये 22 से 35 वर्ष आयु वर्ग के बीई सिविल, बीएससी, एमबीए व बीकॉम योग्यताधारी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें – BJP आलाकमान ने जयभान सिंह पवैया को बुलाया दिल्ली, सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी
प्लेसमेंट ड्राइव में एयरटेल ग्वालियर द्वारा मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की भर्ती की जायेगी। इस कंपनी की भर्ती में 12वीं कक्षा पास 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसी तरह जेबी मंगाराम कंपनी ग्वालियर द्वारा अप्रेंटिस की भर्ती की जायेगी। इसके लिये 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के 10वीं – 12वीं पास, आईटीआई व फिटर इलेक्ट्रीशियन भाग ले सकते हैं। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को आरंभ में 5 हजार से लेकर 28 हजार रूपए तक वेतन दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें – जानिये भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों के बारे में
निजी कंपनी में नौकरी करने के इच्छुक युवा अपना रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।