हरदा।जितेंद्र सिंह साध| प्रदेश भर में रोजाना सामने आ रहे कोरोना संक्रमितों के मामलों के बीच अब हरदा (Harda) में पहला कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive)मरीज मिला है| इंदौर से आये युवक की सैंपल रिपोर्ट (Sample report)पॉजीटिव आई है| कुछ दिन पूर्व वह शासकीय अस्पताल डायबिटीज का इलाज कराने आया था। डॉक्टर ने उसके सैंपल लेकर एम्स भोपाल भेजे थे। रविवार शाम आई रिपोर्ट में युवक पॉजिटिव पाया गया है|
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि जिले से कोरोना संक्रमण की जांच हेतु एम्स भोपाल भेजे गए सैंपल में से 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि सिराली तहसील के ग्राम भटपुरा निवासी युवक की रिपोर्ट 26 अप्रैल को पॉजिटिव प्राप्त हुई है। 26 अप्रैल तक जिले से कुल 44 सैंपल जांच हेतु भेजे गए है। इनमें से 38 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 1 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। शेष की रिपोर्ट अप्राप्त है|

आईसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक की हालत अभी ठीक बताई जा रही है प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव निकले मरीज के गांव को कंटेनमेंट एरिया बनाने के लिए रवाना हो गयी है ।