हरदा, डेस्क रिपोर्ट। जहां एक ओर मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना संक्रमण (corona infection) के बिगढ़ते हालातों ने शासन (government) की नींद उड़ा रखी है, वहीं बीते शुक्रवार से हो रही बारिश ने प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ (flood) के हालात निर्मित कर दिेए है। शासन बाढ़ की हालात (flood Control) को काबू करने के लिए कई अभियान चला रही है, साथ ही बाढ़ में फंसे लोगों के लिए बचाव कार्य (rescue) जारी है। वहीं हरदा में मध्यप्रदेश के कृषि और किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल (Agriculture and Farmers Welfare Minister Kamal Patel) एक अनोखे अंदाज में दिखे, जहां उन्होंने जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कहीं पैदल, तो कहीं ट्रैक्टर से बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे कर हालातों का जायजा लिया। साथ ही कृषि मंत्री कहीं राशन बांटते नजर आए तो कई खाना बनाते।