सतना, पुष्पराज सिंह बघेल। सतना जिले में पिछले तीन दिनों से तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते चित्रकूट की पवित्र मंदाकिनी नदी उफान पर है। मंदाकिनी के बढ़ रहे जलस्तर से सरहदी इलाके पर मध्यप्रदेश- उत्तरप्रदेश सीमा का स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।
ये भी पढ़ें- Tokyo 2020: बॉक्सर Lovlina Borgohain ने भारत के लिए पक्का किया पदक, महिला वेल्टरवेट Semis में प्रवेश
बढ़ते जलस्तर से रामघाट स्थित दुकानें जलमग्न हो गई हैं। पूरे देश से आने वाले श्रद्धालु पवित्र मंदाकिनी में डुबकी लगाते हैं जो इस समय बढ़े जलस्तर के वजह से जानलेवा साबित हो सकती है। नदी में सैलानियों को घुमाने वाली नाव को प्रतिबंधित कर दिया गया है। नदी उफान पर है इसलिये पुलिस, नगर, परिषद और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर हालातो पर लगातार नज़र बनाए हुये है। घाटों के दुकानदारों व तट पर रहने वालों को चेतावनी जारी कर दी गयी है, खतरे को भांपते हुये स्थानीय प्रशासन ने पहले से राहत बचाओ व रेस्क्यू टीम को नदी में उतार दिया है। सरहद पार यूपी प्रशासन भी यात्रियों को घाट से हटाने की कवायत में जुट गया है, और हालातों पर नज़र बनाएं हुए है।