अरे ये क्या.. महिला गार्ड बेफिजूल बन गई हीरो, बिना अधिकार के जड़ा युवक पर तमाचा

इंदौर, आकाश धोलपुरे। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की ये तस्वीरें जाहिर करती है कि मरीज व उनके परिजनों के साथ आये दिन विवाद क्यों सामने आते रहते है। दरअसल, सोशल मीडिया पर जिस महिला गार्ड को एक दबंग सुरक्षाकर्मी के रूप में पेश किया जा रहा है। उसमें कितनी सत्यता है, ये तो पुलिस की जांच का विषय है लेकिन तथ्य हमारे पास है। उस लिहाज से एक बार फिर ये सामने आ रहा है कि एम.वाय. अस्पताल प्रबंधन को डॉक्टरों से लेकर सुरक्षा गाड्र्स तक को ‘विशेष शांति योग’ की ट्रेनिंग देना जरूरी हो गया है।

बता दे कि कुछ दिन पहले ही एमएलसी कराने के दौरान एम.वाय. के डॉक्टर्स ने मरीज, पुलिस और मीडिया पर हमला बोल दिया था और सोमवार की जो तस्वीरे सामने आई है वो इस बात को पुख्ता कर रही है कि एम.वाय. अस्पताल में पीडि़त आते है और आते रहेंगे लेकिन जिम्मेदारी, जिम्मेदारों की है वो अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी से करे। अब बता दे कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कथित तौर पर एक युवक पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए एम.वाय. अस्पताल की महिला सुरक्षा गार्ड उसकी कॉलर पकडक़र उसे घसीटते हुए चौकी ले जाती है और जैसे ही उसे पता चलता है कि मीडिया सामने है तो वो उसे तमाचा भी जड़ देती है। तस्वीरों में आपको घटना के वक्त खाकी वर्दी में पुलिसकर्मी भी नजर आते है लेकिन उनको कुछ नही दिखाई देता है और लोग भी तमाशबीन के रूप में नजर आते हैं।


About Author
Avatar

Neha Pandey