बंटी-बबली के नाम से प्रसिद्ध गिरोह का इटारसी पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, 6 मोटरसाइकिल भी जब्त

इटारसी, राहुल अग्रवाल। होशंगाबाद जिले (Hoshangabad District) के इटारसी (itarsi) में बीते दिनों हुई चेन स्नैचिंग (chain snatching) और वाहन चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। इन घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 6 मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई है। होशंगाबाद एसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों इटारसी के मालवीय गंज क्षेत्र में सुबह मंदिर दर्शन के लिए निकली 67 वर्षीय महिला के गले से सोने की चेन अज्ञात बाइक सवारों ने झपट ली थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा क्षेत्र के आसपास लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज तलाशे गए जिसके आधार पर चोरों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें…इंदौर में 26 सितंबर से सितोलिया की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन, बीजेपी महासचिव ने किया ये ऐलान

इस संबंध में इटारसी के थाना प्रभारी ने बताया कि 18 सितंबर को फरियादी मंजू लता शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह भ्रमण के दौरान मंदिर के सामने मालवीय गंज में उनके गले से अज्ञात दो व्यक्तियों द्वारा सोने की चेन छीन ली गई जिसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर लूट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 4 टीम बनाई और आरोपियों की तलाश जारी की घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटाकर लगातार आरोपियों की छानबीन की गई। जिसके बाद मुखबिरों के माध्यम से दो वाहन चोरों को पहचानने में सफलता हासिल हुई। जिसमें टावर मोहल्ला निवासी साहिल और से पुरानी और इतवारा बाजार निवासी 20 वर्षीय शाह और गोलड़ी के रूप में हुई। जिसके बाद लगातार पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए भोपाल, पिपरिया, मंडीदीप होशंगाबाद और इटारसी के ईरानी ढेरों में छानबीन करती रही। जिसके बाद दोनों आरोपी को पकड़ने है पुलिस को सफलता मिली।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur