इटारसी, राहुल अग्रवाल। इटारसी (itarsi) से 30 किलोमीटर दूर सुखतवा आदिवासी ब्लॉक के गांव सातपुरा में एक घर के बाहर बिल्ली कहा कर आराम फरमा रहा अजगर को सर्पमित्र अभिजीत यादव और उनकी टीम ने पकड़ा है। अजगर को पकड़ने जब टीम पहुँची तो अजगर ने निगली हुई तीन फीट की बिल्ली को उगल दिया। यह दृश्य देखने घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई।
Read also… जबलपुर में ट्रक चालक और मालिक ने गल्ला व्यापारी को लगाया लाखों का चूना, मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार सुखतवा ब्लॉक के आदिवासी ग्राम सातपुरा में मधु यादव के घर के बाजू में लकड़ियों के बीच में 8 फीट का अजगर बैठा था। रेंजर जयदीप शर्मा की सूचना पर इटारसी से सर्पमित्र अभिजीत यादव, रोहित यादव सातपुरा गांव पहुंचे। पकड़ने के लिए कुछ लकड़ियां हटाई गई। बिल्ली का शिकार कर पेट में होने से अजगर ज्यादा दूसरी जगह रेंगकर जा नहीं सका। 15 मिनट के रेस्क्यू कर उसे पकड़ा गया। कुछ सेकेंड बाद ही अजगर ने मुंह से वापस मृत बिल्ली को निकाल दिया, जिसे देख लोग आश्चर्य में पड़ गए। अजगर को सुरक्षित जंगल में पुनर्वास के लिए छोड़ा गया। आप भी देखिये किस तरह अजगर ने बिल्ली को बाहर निकाला।